भागलपुर, जनवरी 27 -- बिशनपुर। निज संवाददाता कोचाधामन प्रखंड की कमलपुर पंचायत के राजीव गांधी सेवा केंद्र मनरेगा भवन सह पंचायत कार्यलय में रविवार को कबीर अंत्येष्ठी योजना के तहत पंचायत के 27 मृत लोगो के आश्रितों को कबीर अंतोयष्टि योजना का चेक दिया गया । कमलपुर पंचायत के मुखिया अबु सलमान ने इस बाबत बताया कि बीते 3 वर्षों में पूरे पंचायत से 48 आवेदन प्राप्त हुआ है। प्राप्त आवंटन के आलोक में गणतंत्र दिवस के दिन 27 लाभुकों को 3-3 हजार रुपये का चेक वितरण किया। इस दौरान पंचायत सचिव हामिद आलम, पंचायत रोजगार सेवक अजय कुमार, पैक्स अध्यक्ष तारिक अनवर, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि रेहान आलम, गल्फुद्दीन, शाहनवाज आलम, शादाब आलम, शाहिद आलम, व इमरान आलम, पिंटू झा, व असगर अली उर्फ टिंकू, नजम अनवर, गुलजार आलम, राजा, धीरन मंडल, वार जीतन पोशाक, कौशल कुमार सिन्हा सहि...