भागलपुर, अगस्त 8 -- दिघलबैंक, एक संवाददाता। किशनगंज जिले के दिघलबैंक प्रखंड के पत्थरघट्टी पंचायत के बालुबारी गांव के पास शुक्रवार को कनकई नदी का कटाव से दो परिवारों का घर नदी में विलीन हो गया है।वहीं पिछले दो दिनों से जारी कटाव में कब्रिस्तान सहित दर्जनों एकड़ भूमी नदी में समा चुका है।शुक्रवार को जारी तेज कटाव के डर से दर्जनों घरों पर तेजी के साथ कटाव का खतरा मंडरा रहा है।ऐसे में गांव के लोग अब अपने हाथों से हीं अपने घरों को तोड़ कर सुरक्षित स्थानों की ओर जाने लगे हैं।अचानक से कनकई नदी ने बुधवार से बालुबारी गांव के पूर्वी छोड़ पर कटाव तेज कर दिया और देखते हीं देखते दर्जनों एकड़ कृषि भूमि सहित करीब दश कट्ठे में फैला गांव का एक मात्र कब्रिस्तान नदी में समा चुका है और अब बारी लोगों के बाड़ी भिट्टा का है।घर भई कट रहे हैं।लोग बेतहासा अपने अपने ...