भागलपुर, फरवरी 21 -- किशनगंज। जिला मुख्यालय के 22 केंद्रों में चल रही मैट्रिक की परीक्षा का शुक्रवार को चौथा दिन था।दो पालियों की परीक्षा में पहली पाली की परीक्षा साढ़े नौ बजे से शुरू हुई है। परीक्षार्थियों को आधे घंटे पहले हो केंद्र पहुंचना था।कई परीक्षार्थी एक से डेढ़ घंटे पहले ही परीक्षा केंद्रों में पहुंचने लगे थे। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पहले से ही छात्र व छात्राएं कतारबद्ध होकर केंद्र के मुख्य द्वार के पास खड़े थे।गर्ल्स हाई स्कूल केंद्र पर 12 बजकर 35 मिनट से ही परीक्षार्थी कतारबद्ध होकर खड़े थे।केंद्र के बाहर पुलिस की डायल 112 नंबर की वाहन भी खड़ी थी।केंद्र के बाहर अभिभावकों की भी भीड़ जुटी हुई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...