भागलपुर, अगस्त 19 -- किशनगंज, संवाददाता। बिहार स्टेट सुन्नी वक्फ बोर्ड के चैयरमैन ईशादुल्लाह खा ने किशनगंज के जदयू नेता सह फैमिली नर्सिंग होम और फैमिली चिल्ड्रेन्स क्लिनिक के संस्थापक डॉ. आमिर मिनहाज को किशनगंज जिला औकाफ कमिटी का अध्यक्ष बनाया गया है। साथ ही जदयू नेता प्रो. बुलंद अख्तर हाशमी को जिला औकाफ कमिटी का सचिव बनाए गया है। किशनगंज जिला औकाफ कमिटी के अध्यक्ष डॉ. आमिर मिन्हाज को व सचिव प्रो. बुलंद अख्तर हासमी को पूर्व मंत्री नौशाद आलम, जदयू जिला अध्यक्ष फिरोज अंजुम, जदयू नेता फैसल अहमद सहित कई नेताओं ने बधाई दी है। किशनगंज जिला औकाफ कमिटी के अध्यक्ष डॉ. आमिर मिन्हाज ने बिहार स्टेट सुन्नी वक्फ बोर्ड के चैयरमैन ईशादुल्लाह खा व सीएम नीतीश कुमार के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी मिली है उसे ईमानदारी से निभाउंगा।

हिंदी ह...