भागलपुर, सितम्बर 23 -- किशनगंज, संवाददाता। दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण माहौल के मनाए जाने को लेकर किशनगंज पुलिस लगातार तैयारी में जुटी हुई है। पुलिस के द्वारा व्यव्स्था की बेहतर बनाए जाने को लेकर हर संभव प्रयास किए जा रहे है।इसी कड़ी में सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के संबंध में सोमवार की रात को एसपी सागर कुमार ने सदर थाना में सर्किल इंस्पेक्टर ,थानाध्यक्ष व पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। शहर में यातायात व्यव्स्था को लेकर भी दिशा निर्देश दिया गया।जिसमें शहर के भीड़ वाले पूजा पंडालों में अत्यधिक भीड़ के मद्देनजर पूर्व से ही रूट चार्ट बनाया जाएगा।तय रूट में ही लोग जाएंगे और गाड़ियों का परिचालन होगा।कई स्थानों में गाड़ियों का परिचालन वर्जित रहेगा।किस रूट से गाड़ियों का परिचालन होकर इसकी सूची ट्रैफिक थाना को पहल...