भागलपुर, फरवरी 16 -- किशनगंज। संवाददाता एसपी सागर कुमार ने जिले के सभी थानाध्यक्षों के साथ वर्चुअल मीटिंग आयोजित की।वर्जुअल मीटिंग के माध्यम से एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। वर्जुअल बैठक के दौरान एसपी ने थानाध्यक्षों को थाना की साफ सफाई आदि का निर्देश दिया।22 से 27 फरवरी तक होने वाले पुलिस सप्ताह को लेकर भी दिशा निर्देश दिया गया। पुलिस सप्ताह में प्रभात फेरी, नशामुक्ति को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।साथ ही महिला सशक्तिकरण को लेकर विद्यालय में छात्राओं को जागरूक किया जाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...