भागलपुर, जून 9 -- किशनगंज।संवाददाता अपराध नियंत्रण को लेकर एसडीपीओ वन के कार्यालय में सोमवार को क्राइम मीटिंग आयोजित की गई। जिसमें सदर थाना, कोचाधामन थाना, बहादुरगंज थाना,विशनपुर थाना ,महिला थाना व टेढ़ागाछ थाना के थानाध्यक्षों के साथ क्राइम मीटिंग आयोजित की गई।एसडीपीओ वन गौतम कुमार ने कहा कि एहतियातन थानाध्यक्ष अपने अपने थाना क्षेत्रों में सतर्कता बरतेंगे।टेढ़ागाछ, फतेहपुर आदि नेपाल सीमा से सटे थानाध्यक्ष सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष रूप से सतर्कता बरतेंगे। एसडीपीओ ने कहा कि बंगाल सीमा समीप होने के कारण शराब तस्करी की आशंका रहती है।बंगाल सीमा समीप होने के कारण विशेष रूप से सतर्कता अपेक्षित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...