भागलपुर, अक्टूबर 11 -- दिघलबैंक। एक संवाददाता भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 12वीं वाहिनी की ई कंपनी मोहमारी में शनिवार को जवानों द्वारा ग्राम समन्वय बैठक आयोजित की गई ।बैठक की अध्यक्षता असिस्टेंट कमांडेंट मनोज कुमार ने की ।बैठक के दौरान उपस्थित सीमावर्ती लोगों को मतदान के लिए जागरूक करते हुए सहायक कमांडेंट श्री कुमार ने कहा कि एक तरफ बिहार का महापर्व छठ तो दूसरी तलफ लोकतंत्र का महापर्व चुनाव भी सामने है और सभी नागरिकों की यह जिम्मेदारी है की लोकतांत्रिक पर्व रूपी आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में अपने मतों का प्रयोग अवश्य करें और भयमुक्त होकर करें।इस दौरान न तो किसी के बहकावे में आयें और न हीं किसी के दबाब में।आगे बोलते हुए श्री कुमार ने कहा की एसएसबी सेवा, सुरक्षा और बंधुत्व की भावना के साथ एक तरफ जहां सरहद की रक्षा कर रहा है वहीं दूसरी ओ...