भागलपुर, नवम्बर 17 -- दिघलबैंक। एक संवाददाता भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 12 वीं वाहिनी की एफ कंपनी दिघलबैंक द्वारा सोमवार को सीमावर्ती पंचायतों के जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों के साथ समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सहायक कमांडेंट प्रिय रंजन चकमा ने की। बैठक में दिघलबैंक पंचायत की मुखिया पूनम देवी, तुलसिया पंचायत के मुखिया जावेद अजीज, मंगूरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मेराज आलम, धनतोला पंचायत के मुखिया लखी राम हांसदा, सिंघिमारी पंचायत के मुखिया जियाउल हक़ सहित वार्ड सदस्य एवं सीमावर्ती ग्रामीण उपस्थित रहे।बैठक के दौरान सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों और सुरक्षा बलों के बीच सहयोग एवं संवाद को मजबूत बनाने, विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने तथा युवाओं को सशस्त्र बलों में भर्ती के लिए प्रेरित करने सहित स्...