भागलपुर, जुलाई 28 -- ठाकुरगंज। एक संवाददाता भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 19वीं वाहिनी के जवानों द्वारा सोमवार को दो मोटरसाइकिलों के साथ वस्त्र से लदा सामान जप्त किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर समवाय पाठामारी के कार्यक्षेत्र के पीलर संख्या 114/28 के आस पास अवैध सामान की तस्करी की जानी है। इस गुप्त सूचना को बटालियन के सेनानायक स्वर्ण जीत शर्मा के दिशा निर्देशन के आधार पर "सी" समवाय पाठामारी, के जवानों द्वारा संयुक्त रूप से त्वरित कार्यवाही करते हुए विशेष गश्तीदल तैयार किया गया, और गश्ती दल को तुरंत घटना स्थल की ओर रवाना किया गया । विशेष गश्ती दल द्वारा अवैध सामान की तस्करी करने वाले लोगों पर कड़ी कार्यवाही करने के क्रम में भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 114/28 से दो आरोपी, 02 मोटरसाइकिल के साथ अवैध सामान भारत से न...