भागलपुर, जनवरी 6 -- टेढ़ागाछ, एक संवाददाता। भारत नेपाल सीमा क्षेत्र स्थित पेकटोला कैंप के एसएसबी जवानों ने तस्करी के उद्देश्य से लाए जा रहे मवेशियों को जब्त किया l सोमवार लगभग 8:30 बजे रात्रि को 12 वी बटालियन बीओपी पेकटोला के एसएसबी जवानों ने गश्ती के दौरान देखा कि पेकटोला गांव के समीप रतवा नदी के किनारे पिलर संख्या 154 के पास चार मवेशियों को नेपाल से भारत सीमा में प्रवेश करते समय पकड़ा l सब इंस्पेक्टर आनंद सिंह ने बताया कि गश्ती के दौरान मुझे ज्ञात हुआ कि तस्करी के उद्देश्य से एक व्यक्ति द्वारा मवेशियों को भारतीय सीमा में लाया जा रहा है तभी मैंने एएसआई तिलक ढूंगल एवं अन्य जवानों के साथ मिलकर तस्कर को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन तस्कर मवेशियों को छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया l इस दौरान तीन गाय एवं एक बैल सहित कुल चार मवेशियों ...