भागलपुर, अगस्त 19 -- दिघलबैंक, एक संवाददाता। भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों ने तस्करी के नियत से भारत से नेपाल ले जाये जा रहे 8 बोरी खाद सहित तस्करी के लिए प्रयुक्त 4 साइकिल को जब्त किया है। यह जब्ती एसएसबी 12 वीं वाहिनी के ई कंपनी मोहमारी के बालुबारी बीओपी के जवानों द्वारा सोमवार रात के करीब पौने नौ बजे बार्डर पीलर संख्या 132 के पास सीमा से करीब 100 मीटर अंदर भारतीय सीमा क्षेत्र से की गई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार देर शाम जब मोहमारी कंपनी के बालुबारी बीओपी के जवान सीमा पर गश्ती दे रहे थे तभी बार्डर पीलर संख्या 132 के समीप से 4 साईकिल सवार व्यक्ति खाद की बोरियों को लादे तस्करी के नियत से नेपाल की ओर जा रहा था। तभी जवानों द्वारा रोके जाने पर सभी लोग अपने अपने खाद लदे साईकिलों को छोड़ भाग गये। जिसके बाद जवानों द्वारा साई...