भागलपुर, नवम्बर 13 -- बिशनपुर,निज संवाददाता। 55 कोचाधामन विधानसभा का चुनाव परिणाम अपने अस्तित्व, गढ़ और प्रतिष्ठा को बचाने की लड़ाई है। वर्ष 2015 में सीमांचल के रास्ते बिहार में राजनीति की शुरुआत एआईएमआईएम ने की थी। धीरे धीरे कोचाधामन सहित सीमांचल इलाके में एआईएमआईएम मजबूत होती गई और वर्ष 2020 के विस चुनाव में पार्टी ने सीमांचल के 05 सीटों पर अपनी जीत दर्ज की थी। कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र में एआईएमआईएम काफी सक्रिय है। वर्ष 2020 के चुनाव में एआईएमआईएम ने कोचाधामन में लगभग 80 हजार वोट प्राप्त करते हुए शानदार जीत दर्ज की थी। एमआईएम ने इस बार पूर्व राजद जिलाध्यक्ष सह पूर्व जिप अध्यक्ष प्रतिनिधि सरवर आलम आलम को अपना उम्मीदवार बनाया, एमआईएम सरवर आलम के समक्ष एमआईएम की कोचाधामन की सीट और पार्टी की प्रतिष्ठा बचाने की चुनौती है। वहीं राजद ने एमआईएम ...