भागलपुर, जुलाई 4 -- बिशनपुर।निज संवाददाता । मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना अंतर्गत एचपीवी वैक्सीन के टीकाकरण अभियान का शुक्रवार को कोचाधामन प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय अहमदनगर मौधो में किया गया। इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजय कुमार चौधरी ने बताया कि 09से 14 वर्ष की बालिकाओं को सर्वाइकल कैंसर से बचने के लिए टीका दिया जा रहा है। इस दौरान 94 बालिकाओं को टीका दिया गया। इस दौरान चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनीष कुमार, एसएमसी एजाज अहमद,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजय कुमार चौधरी,बीएमसी पंकज कुमार,बीएचएम किशोर केसरी, डेटा ऑपरेटर सुदीप कुमार, प्रधानाध्यापक शिव नारायण विश्वास,ऊषा कुमारी,नेहाल रंजन सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...