भागलपुर, जून 26 -- किशनगंज। नशामुक्ति दिवस के अवसर पर एसटीएफ व किशनगंज पुलिस को बड़ी उपलब्धि मिली है। एसटीएफ व किशनगंज पुलिस ने गुरुवार को दो व्यक्तियों को एक केजी मादक पदार्थ हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है।आरोपी बलिराम चौरसिया शिवरामपुर बलिया यूपी का रहने वाला है व महिला ललिता देवी मुजफ्फरपुर जिले की रहने वाली है।एसपी सागर कुमार ने गुरुवार को बताया कि मादक पदार्थ के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें एक महिला भी शामिल है।पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में बताया कि आरोपी को किसी के द्वारा मध्य प्रदेश के रतलाम से मणिपुर भेजा गया था। मादक पदार्थ मणिपुर से लाया जा रहा था।एसपी ने कहा कि कार्रवाई को लेकर एसडीपीओ वन गौतम कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित किया गया था। गठित टीम को मादक पदार्थ की तस्करी की सूचना मिली थी।सूचना पर टीम शह...