भागलपुर, नवम्बर 10 -- किशनगंज। बिहार विधानसभा आम चुनाव के लिए आज जिले के सभी चार विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होन है।इस चुनाव में जिला प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए मतदान कार्य में लगे सभी कर्मियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखा है। ईवीएम, बीयू, सीयू और अन्य चुनावी सामग्रियों के साथ इस बार कर्मियों को मेडिकल किट भी उपलब्ध कराई गई है, ताकि मतदान कार्य के दौरान किसी भी तरह की स्वास्थ्य समस्या होने पर तुरंत राहत मिल सके। सभी पोलिंग पार्टी को मिला मेडिकल सपोर्ट पैकेट: मतदान कार्य सम्पन्न कराने के लिए ततैनात पोलिंग पार्टी द्वारा पुलिस लाइन बाजार समिति मतदान सामग्री वितरण केंद्र पर पोलिंग पार्टियों को रवाना करते समय स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रत्येक टीम को एक-एक मेडिकल सपोर्ट किट दिया गया। इसमें सर्दी, खांसी, बुखार, सिरदर्द, बदन दर्द और मामू...