भागलपुर, फरवरी 19 -- किशनगंज। संवाददाता आरपीएफ के आईजी के अरुल ज्योति मंगलवार की शाम किशनगंज पहुंचे।आईजी श्री ज्योति मालीगांव से किशनगंज पहुंचे थे।आईजी के पहुंचते ही आरपीएफ के जवानों ने उन्हें गॉड ऑफ ऑनर दिया। स्टेशन के प्लेटफार्म पर उतरते ही आईजी सीधे प्लेटफार्म में सुरक्षा व्यव्स्था का जायजा लेने लगे। उन्होंने बारी बारी से दोनों प्लेटफार्म में सुरक्षा की पड़ताल की।आईजी ने प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की सुरक्षा को लेकर भी आरपीएफ निरीक्षक एच के शर्मा से जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया।आईजी ने स्पष्ट रूप से निर्देश देते हुए कहा कि प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों के पहुंचने के समय आरपीएफ के अधिकारी व कर्मी स्टेशन पर पहले से मौजूद रहेंगे।जब ट्रेन में यात्री चढ़ रहे होंगे उस समय पूरी सतर्कता बरतनी है और यात्रियों से भी सतर्कता बरते जा...