भागलपुर, जुलाई 29 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में आरटीपीएस पोर्टल के अंतर्गत लंबित आवेदनों के निष्पादन एवं लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम, 2011 के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर समीक्षात्मक बैठक आहुत की गई। बैठक में जिला स्तरीय सभी वरीय पदाधिकारीगण, अनुमंडल स्तरीय एवं अंचल स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा विभागवार लंबित आवेदनों की विस्तृत समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि सामान्य प्रशासन विभाग (जाति, आय, आवासीय, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी इत्यादि) के अंतर्गत सभी अंचल, अनुमंडल एवं जिला स्तर पर समय सीमा के अंदर कुल 37,661 आवेदन लंबित हैं, जिसमें सबसे अधिक आवेदन पोठिया अंचल (11,104) में तथा सबसे कम आवेदन डीएम कार्यालय...