भागलपुर, जुलाई 12 -- किशनगंज। संवाददाता आम आदमी पार्टी के द्वारा शनिवार को चूड़ी पट्टी स्थित कम्युनिटी हॉल में संविधान बचाओ बिहार बचाव जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।बिहार में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो फ्री पानी,फ्री बिजली,फ्री शिक्षा की पहल की जाएगी।यह बातें आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कही।सांसद श्री सिंह ने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर पहले जो कागजात देखते थे अब भी वहीं देखना चाहिए।कम समय में लोग कैसे जन्मप्रमाण पत्र बना पाएंगे।अभी विरोध करना आवश्यक है।उन्होंने कहा कि चार महीने के अंदर दिल्ली में निजी स्कूलों की फीस बढ़ गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...