भागलपुर, अगस्त 11 -- किशनगंज। एक प्रतिनिधि एचआईवी एड्स से बचाव एवं नियंत्रण के लिए युवाओं एवं आमजन को जागरूक किये जाने के लिये इंटेंसिफीड कैंपेन का आयोजन 12 अगस्त से 12 अक्टूबर तक किया जाएगा। इस संबंध में बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के के परियोजना निदेशक डॉ.अनुपमा सिंह द्वारा जिला पदाधिकारी एवं सिविल सर्जन को पत्र प्रेषित कर इंटेंसिफीड कैंपेनसमिति के निर्देश ओर आयोजन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। पत्र के माध्यम से कहा गया है कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य एचआईवी एवं एड्स के बारे में व्यापक जागरूकता बढ़ाने की दिशा में गतिविधियों को बढ़ाने एवं एचआईवी के नियंत्रण एवं जागरूकता तथा जानकारी को बढ़ावा देना, इससे जुड़े जोखिमों को जानना, एसटीआई सेवायें के संबंध में जानकारी देना तथा एचआईवी, एड्स (रोकथाम और नियंत्रण) अधिनियम 2017 के संबं...