भागलपुर, मई 24 -- किशनगंज। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के सुचारू, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संचालन हेतु जिला पदाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में शनिवार को जिला समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही। बैठक का मुख्य उद्देश्य निर्वाचन से पूर्व की तैयारियों, मतदाता सूची के अद्यतन कार्य, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम (स्वीप), मतदान सामग्री की उपलब्धता, बीएलए नियुक्ति, प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं की समीक्षा की गई तथा महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी उपस्थित प्रतिनिधियों से आग्रह किया गया कि निर्व...