भागलपुर, सितम्बर 8 -- किशनगंज. हिंदुस्तान प्रतिनिधि आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के निमित्त उप विकास आयुक्त -सह- वरीय प्रभारी पदाधिकारी श्री स्पर्श गुप्ता की अध्यक्षता में डीआरडीए स्थित कार्यालय वेश्म में मीडिया कोषांग/MCMC कोषांग, विडियोग्राफी/वेबकास्टिंग कोषांग, साईबर सिक्यूरिटी एवं आई.टी. कोषांग तथा कम्युनिकेशन प्लान/नियंत्रण कक्ष कोषांग की एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई। बैठक में सर्वप्रथम मीडिया कोषांग/MCMC कोषांग के नोडल पदाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार Media Certification and Monitoring Committee (MCMC) का गठन कर दिया गया है। इस कोषांग का दायित्व प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया पर प्रसारित/प्रकाशित सभी प्रचार-प्रसार सामग्री की सतत निगरानी करना तथा अनुमोदन एवं प्रमाणीकरण की प्रक्रिया सुन...