भागलपुर, अप्रैल 28 -- बहादुरगंज निज संवाददाता रविवार की देर रात आयी भीषण आंधी और मेघ गर्जन बारिश से बिजली सेवा बुरी तरह प्रभावित हो गई है बिजली विभाग से जुड़े सुत्र के अनुसार तेज आंधी के कारण धनपुरा और सरंडा होकर गुजरने वाली तैंतीस हजार बिजली पोल का तार निचे उतर जाने एवं ठनका एवं मेघ गर्जन से सिंघिया से बहादुरगंज ब्लाक सब स्टेशन को जोड़ने वाली लगभग सत्तर पोल का इंसुलेटर पंचर हो जाने से बिजली सेवा बाधित हो गई है विधुत कनीय अभियंता अनिल कुमार के अनुसार तैंतीस हजार दर्जनों बिजली पोल का क्षतिग्रस्त इंसुलेटर को मरम्मत करने का कार्य जारी है साथ ही साथ गर्ल्स हाई स्कूल एवं बाजार समिति के पास एल टी वायर पेड़ गिरने से क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद एल टी वायर को भी दुरुस्त करने का कार्य जारी है बिजली विभाग के अनुसार रविवार देर रात से सोमवार दिन भर बाध...