भागलपुर, दिसम्बर 15 -- पोठिया, निज संवाददाता छ्तरगाछ पुलिस कैंप प्रभारी राम बहादुर शर्मा तथा पोठिया थाना अध्यक्ष अंजय अमन ने अवैध खनन के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत सोमवार को अलेह सुबह जहां अवैध बालू से लदे ट्रक को श्री बीएम ने छतरगांछ तो वहीं थाना अध्यक्ष श्री अमन ने रमणियां पोखर के समीप बालू से लदे एक ट्रेक्टर को जप्त किया है। ओर इसकी सूचना जिला खनन अधिकारी किशनगंज दी। बताते चले की पोठिया प्रखंड के अंतर्गत इन दिनों डोंक तथा महानंदा नदी से अवैध खनन को लेकर पोठिया थाना अध्यक्ष अंजय अमन तथा छतरगाछ पुलिस कैंप प्रभारी पैनी नजर है।दोनो ही अधिकारियों द्वारा सड़कों पर सतत निगरानी रखी जा रही है। इसी कड़ी के तहत सोमवार को अलग अलग नदियों नदियों से अवैध खनन कर ले जा रहे एक ट्रेक्टर व एक ट्रक पर लदे अवैध बालू सहित ट्रक को जप्त कर जिला खनन अधिकारी ...