भागलपुर, मार्च 4 -- किशनगंज, एक संवाददाता। किशनगंज शहर के शिक्षा नगर स्थित इंसान स्कूल के संचालक शिफा सैयद हफीज को शिकागो मुक्त विश्वविद्यालय अमेरिका द्वारा एक कार्यक्रम में डॉक्टरेट की उपाधि से नई दिल्ली में सम्मानित किया जाएगा। संस्था द्वारा भेजे गए पत्र में कहा गया है के उनको यह सम्मान शिक्षा के क्षेत्र में उनके उच्च व अथक प्रयास के लिए दिया जाएगा। संस्था के कार्यक्रम संचालक मिस्टर सेमवाल ने उन्हें एक पत्र के माध्यम से यह सूचना दिया है कि श्री शिफा सैयद हफीज वर्ष 1998 से अपने पिता पद्मश्री डॉ. सैयद हसन के साथ-साथ स्कूल के संचालन में सहयोग देते रहे हैं और अपने पिता के देहांत के बाद अपने बड़े भाई रजा सैयद हफीज के साथ संस्था को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। इनके और सहयोगी शिक्षकों के मिले-जुले सहयोग से इंसान स्कूल को इंसान डिग्री कॉलेज त...