भागलपुर, जून 17 -- किशनगंज, संवाददाता। नाबालिग लड़की की बरामदगी मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस किशनगंज मंगलवार को किशनगंज पहुंची। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की पुलिस ने सदर पुलिस के सहयोग से चकला से एक नाबालिग लड़की को बरामद किया है। आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। पुलिस अब आगे की प्रक्रिया में जुटी हुई है। मामले में छत्तीसगढ़ राज्य के दुर्ग जिले के रानी तराई थाना में नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला दर्ज करवाया गया था। इसके बाद से पुलिस नाबालिग लड़की की बरामदगी में जुटी हुई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...