भागलपुर, मई 12 -- बिशनपुर। निज संवाददाता आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कोचाधामन थाना क्षेत्र के अनुज्ञप्ति धारी व्यक्तियों के शस्त्रों का सत्यापन कोचाधामन थाना में जारी है। कोचाधामन थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह ने इस बाबत बताया कि जिला पदाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार थाना क्षेत्र के अनुज्ञप्तिधारी व्यक्तियों के शस्त्रों का सत्यापन 05- 17 मई तक शस्त्रों का सत्यापन किया जाना है। कोचाधामन अंचलाधिकारी व थानाध्यक्ष के द्वारा संयुक्त रूप से शस्त्रों का सत्यापन किया जा रहा है। थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह ने बताया कि अबतक 20 से अधिक अनुज्ञप्तिधारी व्यक्तियों के शस्त्रों का सत्यापन किया जा चुका है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...