भागलपुर, जून 21 -- ठाकुरगंज। एक संवाददाता ठाकुरगंज प्रखंड के पथरिया पंचायत अंतर्गत बन रहे पंचायत सरकार भवन में अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाकर स्थानीय ग्रामीणों के साथ पंचायत के वार्ड सदस्य प्रतिनिधि डोमन टुडू के नेतृत्व में निर्माण स्थल पर जाकर निर्माण कार्य को रुकवा दिया। डोमन टुडू के साथ ग्रामीणों में आदिल टुडू,कार्तिक मरैया, मानसिंह टुडू,सहबुल हक, मो. रज्जाक, गुड्डू साइरन, पांडव मरांडी,विजय टुडू आदि ने कार्य रुकवाते हुए मौके पर ही बताया कि निर्माण कार्य में अनियमितता बरता जा रहा है। इस संबंध में डोमन टुडू ने बताया कि पंचायत सरकार भवन बने और ग्रामीणों को इसका लाभ भी मिले। इसके लिए उनके द्वारा पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए जमीन दान उन्हीं के द्वारा किया गया है। उन्होंने बताया कि एक तो प्राक्कलन पट का नहीं लगाया जाना दूसरा दिखावे के ...