भागलपुर, जुलाई 29 -- किशनगंज, संवाददाता। शहर के लाइन में वार्ड संख्या 17 से गुजरने वाली पीसीसी सड़क व नाला के निर्माण कार्य का शिलान्यास मंगलवार को खाद आयोग के अध्यक्ष प्रहलाद सरकार व नगर परिषद के अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने फीता काटकर किया। 16 लाख की लागत से सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।खाद आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि सड़क का निर्माण गुणवतापूर्ण हो ताकि आम लोगों को सहूलियत हो।नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने कहा कि नगर का विकास पहली प्राथमिकता है। जहां जहां सड़क व नाले की आवश्यकता है वहां वहां विभिन्न योजनाओं से निर्माण करवाये जाना है।इसी कड़ी में शिलान्यास किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...