भागलपुर, जून 28 -- किशनगंज। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 के अंतर्गत 52बहादुरगंज, 53 ठाकुरगंज, 54 किशनगंज तथा 55 कोचाधामन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 एवं मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण के लिए मतदान केन्द्र स्तरीय पदाधिकारियों, बी.एल.ओ. पर्यवेक्षकों एवं बी.एल.ओ. कर्मियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण सम्राट अशोक भवन, किशनगंज तथा खगड़ा खेल भवन में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम में निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी एवं स्टेट लेवल के मास्टर ट्रेनरों द्वारा सभी प्रतिभागियों को विस्तृत रूप से प्रशिक्षित किया गया। जिला पदाधिकारी विशाल राज ने उपस्थित सभी बी.एल.ओ., पर्यवेक्षकों एवं मतदान केन्द्र स्तरीय पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा ...