भागलपुर, दिसम्बर 9 -- किशनगंज. संवाददाता। अनुमंडल लोक शिकायत निवारण कार्यालय, किशनगंज में परिवादी हबीबुर रहमान, पिता-मसलेउद्दीन, सा०-देसिया टोली, बहादुरगंज द्वारा ऑनलाइन माध्यम से अत्यधिक बिजली बिल Rs.58,713.00 आने के संबंध में आवेदन दर्ज कराया गया था। मामले की सुनवाई अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, किशनगंज श्रीमती अंकिता सिंह द्वारा की गई। सुनवाई क्रम में संबंधित बिजली विभाग को आवश्यक जांच एवं सुधार हेतु निर्देशित किया गया। विभाग द्वारा जांच पश्चात बिल में सुधार करते हुए राशि Rs.58,713.00 से घटाकर Rs.2,421.00 कर दी गई। बिल संशोधित होने पर परिवादी ने अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त करते हुए लोक शिकायत निवारण अधिनियम एवं जिला प्रशासन की त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई के प्रति धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...