भागलपुर, अगस्त 4 -- बिशनपुर।निज संवाददाता सावन माह के अंतिम सोमवारी के उपलक्ष्य पर सोमवार को कोचाधामन प्रखंड के विभिन्न शिवालयों में बाबा भोलेनाथ को जलार्पण को लेकर शिव भक्तों की काफी भीड़ जुटी। कोचाधामन प्रखंड के प्राचीन व पौराणिक शिव मंदिर अंधासुर, मोहरमारी, धनपुरा,मस्तान चौक,भेभरा, कोचाधामन, बिशनपुर थाना के समीप बने नवनिर्मित बाबा भोलेनाथ मंदिर, बिशनपुर बस्ती, केवरत टोला, असुरा गांव स्थित कनकेश्वर शिव मंदिर सहित अन्य शिवालयों में सोमवार को अहले सुबह से ही बाबा भोलेनाथ को जलार्पण को लेकर शिव भक्तों की कतार लगनी शुरू हो,भक्तों ने शिवालयों में बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना विधिवत रूप से की। इस दौरान पूरा मंदिर परिसर हर हर महादेव,ॐ नमः शिवाय व बोल बम के नारे से गुंजायमान होता रहा है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...