भागलपुर, जून 21 -- बिशनपुर। निज संवाददाता अंतरास्ट्रीय योग दिवस के मौके पर शनिवार को कोचाधामन प्रखंड के विभिन्न हिस्सों में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कोचाधामन प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में जारी ग्रीष्मकालीन अवकाश के दरम्यान विभागीय निर्देशानुसार योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमें विद्यालय के शिक्षक,छात्र व पोषक क्षेत्र के कई ग्रामीण शामिल हुए। वहीं कोचाधामन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजय कुमार चौधरी के नेतृत्व योग कार्यक्रम का आयोजन अस्पताल परिसर में किया गया। वहीं कोचाधामन प्रखंड मुख्यालय परिसर के बीडीओ श्री राम पासवान के नेतृत्व में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमें सीओ प्रभाष कुमार, आरओ, कृषि पदाधिकारी व कई अन्य पदाधिकारियों सहित कोचाधामन पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सरफराज राही, बीस स...