भागलपुर, दिसम्बर 1 -- किशनगंज । एक प्रतिनिधि विश्व एड्स दिवस पर सोमवार सिविल सर्जन कार्यालय प्रांगण से जागरूकता रैली को सिविल सर्जन डॉ. राजकुमार चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में एएनएम स्कूल की छात्राओं, स्वास्थ्यकर्मियों और आईसीटीसी टीम ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को एड्स से बचाव के उपाय बताए।इसके साथ ही सिविल सर्जन की अध्यक्षता में जागरूकता सह कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें स्वास्थ्यकर्मियों को एचआइवी रोकथाम, एआरटी सेवाओं, संक्रमण नियंत्रण और समुदाय स्तर पर संवाद बढ़ाने की तकनीकों पर प्रशिक्षण दिया गया।मौके पर सीडीओ डॉ.मंजर आलम, एनसीडीओ डॉ.उर्मिला कुमारी, डीआईओ डॉ.देवेन्द्र कुमार, सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ.अनवर हुसैन,एएनएम स्कूल की प्राचार्य शुचित्रा परिहारी आदि शामिल थे। विश्व एड्स दिवस समाज को याद दिलाने का एक महत...