भागलपुर, मार्च 7 -- टेढ़ागाछ , एक संवाददाता ।टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत झाला पंचायत स्थित चरघरिया में किशनगंज जिला संतमत सत्संग का 15 वा वार्षिक अधिवेशन 8 एवं 9 मार्च शनिवार एवं रविवार को दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ l जिसमें परम पूज्य स्वामी व्यासानंद जी महाराज एवं पूज्य पाद स्वामी नारायण दास जी महाराज द्वारा सुबह 6 बजे से एवं दोपहर 2 बजे से भजन कीर्तन, स्तुति, ग्रंथ पाठ, प्रवचन एवं आरती का कार्यक्रम किया जाएगा l संतमत सत्संग के जिलाध्यक्ष हीरा लाल सिन्हा ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन भव्य तरीके से किया जा रहा है l इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्थानीय सत्संगी गण एवं ग्रामीण गण के द्वारा काफी दिनों से मेहनत की जा रही हैं lइस कार्यक्रम में श्रद्धालुओं के लिए भंडारा की व्यवस्था की गई है l समाजसेवी विजय यादव ने बताया कि संतमत स...