भागलपुर, नवम्बर 8 -- किशनगंज। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि चुनाव के महापर्व में जीविका दीदियां, मतदाता जागरूकता अभियान से अपनी सक्रिय भागीदारी दर्ज की हैं। सामूहिक रूप से इकट्ठा होकर, जोश भरे नारों के साथ, घर - घर जाकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया है। मतदाताओं को मतदान के महत्व और उनके अधिकार उन्हें याद दिलाई हैं। जीविका दीदियों की रचनात्मक मेहनत से गाँव - पंचायत में मतदान को लेकर, मतदाताओं में जागरुकता बढ़ी है। मतदाता, जीविका दीदियों के विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम को जिज्ञासा से देखते और सराहता रहे है। प्रभातफेरी, जागरुकता रैली, साइकिल रैली, मतदान शपथ, रंगोली, मेंहदी, कैंडल मार्च, मानव श्रृंखला जैसे विभिन्न सांस्कृतिक रचनात्मक कार्यक्रम से मतदाताओं में मतदान को लेकर जागृति बढ़ी है। किशनगंज जिला में 11 नवंबर को होने वाले चारों विधानसभा स...