भागलपुर, फरवरी 10 -- किशनगंज । एक प्रतिनिधि जिले में मातृत्व स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाने व जच्चा-बच्चा की सुरक्षा सुनिश्चित कर मृत्यु दर कम कराने के उद्देश्य से सोमवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत सदर अस्पताल ,रेफरल अस्पताल सहित जिले के सभी पीएचसी-सीएचसी में कैंप लगा कर गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व (एएनसी) जांच किया गया।गर्भवती महिलाओं का एएनसी जांच कर मातृ-शिशु मृत्यु दर को न्यूनतम स्तर पर लायी जा सके सिविल सर्जन ने कहा जिले मे गर्भवती महिलाओं को जरूरी स्वास्थ्य सेवा उपलब्धता सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग लगातार विशेष अभियान चलाकर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना को और भी सरल और सुविधाजनक बना रहा है। सिविल सर्जन ने बताया सदर अस्पताल सहित जिले के सभी पीएचसी, सीएचसी एवं रेफरल अस्पताल म...