भागलपुर, नवम्बर 21 -- दिघलबैंक।एक संवाददाताद्। दिघलबैंक थाना क्षेत्र के नैनभिट्ठा गांव में 13 दिन के नवजात के पहले लापता और फिर शव मिलने को लेकर अबतक लिखित रूप से थाना में नहीं दिया गया है आवेदन।फिलहाल पुलिस बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव को परिवार वालों के सुपुर्द कर दी है और अपने स्तर से जांच में जुट गई है।पुलिस का कहना है कि परिवार द्वारा अबतक लिखित में आवेदन नहीं दिया गया है ऐसे में पुलिस आजभर इंतजार कर रही है ।आगे पुलिस द्वारा नियमानुकूल कार्रवाई की जायेगी। गौरतलब है की नैनभिट्ठा गांव में गुरुवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब घर से लापता हुए 13 दिन के नवजात शिशु का शव पुआल के ढेर से बरामद किया गया। शिशु के शरीर पर चोट के कई निशान मिले थे, जिससे उसकी निर्मम हत्या की आशंका जताई गई है। मामला बुधवार दोपहर की बताई जा गई है।जब नैनभि...