भागलपुर, जनवरी 27 -- किशनगंज। हिंदुस्तान प्रतिनिधि पश्चिम बंगाल से पिस्टल व गोली की डिलीवरी देने सोमवार को गलगलिया पहुंचा हथियार तस्कर ठाकुरगंज थाना पुलिस के हत्थे चढ़ गया। जिसके पास से एक मेड इन यूएसए पिस्टल व जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है। साथ ही पुलिस ने तस्कर का हीरो हौंडा बाइक भी जप्त किया है। गिरफ्तारी के बाद एसपी सागर कुमार ने ठाकुरगंज थाना पहुंच कर गिरफ्तार हथियार तस्कर बंगाल के चोपड़ा गांव निवासी राहुल देव नाथ (28) से पूछताछ की। इस दौरान हथियार तस्कर ने पुलिस के समक्ष कई राज उगले। पकड़े गए आरोपी ने पुलिस को हथियार का धंधा करने वाले गिरोह के आका सहित कई गुर्गे के नाम बताये हैं। पूछताछ में मिले इनपुट के आधार पर पुलिस छापेमारी में जुट गयी है। गलगलिया रेलवे कॉलोनी में हथियार की देनी थी डिलीवरी बताया जाता है कि एसपी को मुखबिरों से सूचना मिल...