भागलपुर, फरवरी 3 -- बिशनपुर।निज संवाददाता मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना अंतर्गत पूरे राज्य में 526 पुल के निर्माण को चयनित किया गया। कोचाधामन के राजद विधायक मो इजहार अस्फी ने बताया कि 526 चयनित पुलों में से 11 पुल जिले के लिए चयनित हुआ है,जिसमे कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना अंतर्गत 06 पुलों को स्वीकृति मिली है। विधायक मो इजहार अस्फी ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना अंतर्गत कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बेलवा ईदगाह से टेंगरमारी आदिवासी टोला में 18 मीटर लम्बी, बेलवा हाट से बेलवा बस्ती भाया बेहराकोल सड़क में 2.7 किलोमीटर पॉइंट में 32 मीटर, लोहाडंगा से काशीपुर रोड में 38 मीटर, पीएमजीएसवाई सड़क हल्दीखोरा टैना टूपामारी खानकाह टोला सड़क में 20 मीटर, पीएमजीएसवाई रोड सराय से बड़ीजान नदीपार पथ में सराय नदी ...