भागलपुर, जनवरी 27 -- किशनगंज। संवाददाता हावड़ा-एनजेपी-हावड़ा रूट पर चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 22301 व 22302 के ठहराव की मांग राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से की है। राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री सह बिहार प्रदेश अध्यक्ष भाजपा, डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से किए गए मांग में बताया है कि बिहार के पूर्वोत्तर में स्थित किशनगंज जिला उत्तर बंगाल, बिहार और सिक्किम जैसे पूर्वोत्तर राज्यों का प्रवेश द्वार है। यहां से कोलकाता जाने वाले यात्रियों को वंदे भारत पकड़ने के लिए 80 किलोमीटर दूर बारसोई जाना पड़ता है, जिसमें करीब 2 घंटे का समय लगता है। किशनगंज में मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, फार्मेसी कॉलेज और पारामेडिकल कॉलेज जैसे महत्वपूर्ण शैक्षणिक संस्थान हैं। इन संस्...