भागलपुर, फरवरी 3 -- किशनगंज । एक प्रतिनिधि राज्य स्तरीय आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन ( एबीडीएम) बिहार कॉन्क्लेव का आयोजन में किशनगंज जिले ने हेल्थ प्रोफेशनल रजिस्ट्री ( एचपीआर) के तहत पूरे बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल किया है। इस सफलता के लिए आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन जिला परियोजना समन्वयक सिकंदर को बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय द्वारा पटना स्थित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। किशनगंज जिले के सिविल सर्जन डॉ. राजेश कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक (डीपीएम) डॉ. मुनाज़िम ने कहा कि इस उपलब्धि का श्रेय जिले के सभी स्वास्थ्य अधिकारी एवं कर्मियों को जाता है। इस उपलब्धि में जिले के सभी स्वास्थ्य अधिकारी एवं कर्मियों सहित सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ब्लॉक हेल्थ मैनेजर और स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम का महत्वपूर्ण योग...