भागलपुर, अगस्त 1 -- किशनगंज। वरीय संवाददाता। उच्च शिक्षा केवल पाठ्यक्रम की पढ़ाई नहीं है, बल्कि यह एक संपूर्ण व्यक्तित्व निर्माण की प्रक्रिया है। स्नातक की पढ़ाई में ही विद्यार्थियों की दिशा और दशा तय होती है। यदि शुरुआत अनुशासन, सकारात्मक सोच और कठोर परिश्रम से की जाए, तो सफलता निश्चित है। मारवाड़ी कॉलेज, किशनगंज में बी.ए. एवं बी.एससी के नव नामांकित छात्र-छात्राओं के लिए शुक्रवार को आयोजित ओरिएंटेशन कार्यक्रम में प्रधानाचार्य प्रो.(डॉ.) संजीव कुमार संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पूर्णियां विश्वविद्यालय में समर्थ पोर्टल से पहली बार स्नातक कोर्स में नामांकन हुआ है। सीबीसीएस स्नातक कोर्स में प्रत्येक सेमेस्टर में सीआईए में उत्तीर्ण होना आवश्यक है। 75 फीसदी वर्गोपस्थिति अनिवार्य है। विद्यार्थियों के लिए महाविद्यालय में खेलकूद व पुस्तकालय की...