भागलपुर, फरवरी 13 -- किशनगंज, संवाददाता। मवेशी तस्करी के विरुद्ध एसपी सागर कुमार के निर्देश पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है।इसी क्रम में गुरुवार को भी पुलिस टीम के द्वारा एक कार्रवाई की गई है।गुरुवार को सदर थाना क्षेत्र के ब्लॉक चौक पर अवैध रूप से मवेशी ले जाने के मामले में कार्रवाई करते हुए 27 मवेशियों जप्त किया है। जप्त मवेशियों के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। विभिन्न थानों की पुलिस के द्वारा अवैध रूप से मवेशियों को ले जाए जाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।इसी कड़ी में सदर थाना क्षेत्र के ब्लॉक चौक से एक ट्रक गुजर रही थी। पुलिस टीम के द्वारा को रूकवाकर तलाशी ली गई।तलाशी लेने पर ट्रक में 27 भैंस लोड था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...