भागलपुर, फरवरी 21 -- ठाकुरगंज। आगामी 26 फरवरी को न्यू अखिल भारतीय पासी समाज का आमसभा परिचर्चा ठाकुरगंज के डीडीसी मार्केट में की जाएगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार प्रदेश अध्यक्ष नथुनी चौधरी होंगे। इस बात की जानकारी पासी समाज के जिला अध्यक्ष अमरजीत चौधरी ने दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु शुक्रवार को किशनगंज जिला के रुईधासा मैदान में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अमरजीत चौधरी के नेतृत्व में किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य पासी समाज के पुश्तैनी खेती ताड़ी से प्रतिबंध समाप्त एवं तार खजूर को कृषि का दर्जा में सम्मिलित करने ताड़ खजूर के पेड़ से गिरकर मृत्यु होने पर आपदा के तहत बीमा एवं घायल होने पर सरकारी लाभ जब तक पासी समाज को वैकल्पिक व्यवस्था सरकार के द्वारा नहीं करा दिया जाता...