भागलपुर, सितम्बर 18 -- किशनगंज। 21 सितंबर को किशनगंज में एनडीए का बड़ा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री एवं जेडीयू श्रवण कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।साथ ही बिहार सरकार के मंत्री बिजेंद्र प्रसाद भी शामिल होंगे।सदर प्रखंड के हटातपाड़ा में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।यह बातें जदयू नेता मिसबाहु ने बुधवार को पश्चिमपाली में अयोजित प्रेसवार्ता में कही। उन्होंने कहा कि सम्मेलन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। जेडीयू, भाजपा, लोजपा और हम पार्टी समेत गठबंधन के सभी घटक दलों के नेता व कार्यकर्ता एक मंच पर दिखाई देंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यकों के विकास के लिए कई कार्य किए है। कार्यकता सम्मेलन में एनडीए के नेताओं की भीड़ ज...