भागलपुर, सितम्बर 12 -- किशनगंज । नारी सशक्तिकरण को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से जिले में नारी सशक्त परिवार अभियान व पखवाड़ा संचालित किया जायेगा। यह अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाया जायेगा।यह अभियान जिले के सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसके माध्यम से महिलाओं को विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ-साथ स्वास्थ्य संबंधित जानकारी प्रदान की जायेगी। इन शिविरों में महिलाओं को दिए जाने वाली सेवाओं के साथ ही बच्चों को नियमित टीकाकरण एवं किशोरियों कैंसर से बचाव के लिए एचपीवी टीकाकरण की सेवा उपलब्ध कराई जायेगी। इस सम्बंध में राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत द्वारा ने जिला पदाधिकारी और सिविल सर्जन को आदेश पत्र प्राप्त हुआ । पत्र में लक्ष्य के अनुसार शत प्रतिशत नियमित टीकाकरण, एचपीवी ...