अररिया, सितम्बर 9 -- दिघलबैंक, एक संवाददाता भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों ने सीमा पर कार्रवाई करते हुए दो अलग अलग जगहों से कुल 16 मवेशियों सहित एक तस्करी के आरोपी को पकड़ा है। एक कार्रवाई एसएसबी 12 वीं वाहनी के एफ कंपनी कए जवानों तथा दिघलबैंक थाना पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से तथा दूसरी जब्ती एसएसबी 19 वीं वाहिनी के एफ कंपनी द्वारा मंगलवार के अहले सुबह दो अलग अलग जगहों पर उस वक्त की गई जब इन मवेशियों को तस्करी के नियत से नेपाल से भारत लाया जा रहा था। दोनों जगहों से जब्त किये गये मवेशियों को लेकर एसएसबी जवानों ने दिघलबैंक थाना में दो अलग अलग मामला दर्ज कराया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पहली कार्रवाई मंगलवार अहले सुबह एसएसबी 12वीं वाहिनी की एफ कंपनी दिघलबैंक के जवानों तथा दिघलबोंक पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से बॉर्डर पीलर संख्या 1...