भागलपुर, जुलाई 17 -- किशनगंज, संवाददाता। केन्द्रीय चयन पर्षद द्वारा गुरुवार को आयोजित होने वाली सिपाही पद की लिखित परीक्षा कदाचारमुक्त संचालन किए जाने को लेकर प्रशासन के द्वारा सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। डीएम व एसपी के निर्देश पर प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति परीक्षा केंद्रों में की गई है। सभी परीक्षा केंद्रों की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय में 11 केंद्र बनाए गए है।परीक्षा में 3711 परीक्षार्थी शामिल होंगे।परीक्षा एक पाली में 12 बजे से शुरू होगी।जो 2 बजे तक होगी।कई परीक्षार्थी केंद्र पर पहुंचने लगे है।हालांकि सुबह हो रही तेज वर्षा को लेकर कई परीक्षार्थी ई - रिक्शा आदि से केंद्र पहुंच रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...