सुपौल, जुलाई 15 -- किशनगंज। संवाददाता केन्द्रीय चयन पर्षद द्वारा बुधवार को आयोजित होने वाली सिपाही पद की लिखित परीक्षा कदाचारमुक्त संचालन किए जाने को लेकर डीएम के निर्देश पर प्रतिनियुक्त प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को केंद्र की व्यव्स्था का जायजा लिया।सभी परीक्षा केंद्रों की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।केंद्रों की व्यव्स्था की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली जा रही है।3711 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय में 11 केंद्र बनाए गए है।जिसमें नेशनल हाई स्कूल, आरके साहा महिला कॉलेज, जगन्नाथ स्कूल,गर्ल्स हाई स्कूल,लाइन उर्दू मिडिल स्कूल, प्रताप मध्य विद्यालय,अपग्रेड हाई स्कूल ग़ाछपाड़ा,सरदार मिडिल स्कूल आदि को परीक्षा का केंद्र बनाया गया है। लिखित परीक्षा को लेकर निर्धारित परीक्षा केन्द्रों के केन्द्राधीक्...